नव वर्ष पर पुलिस की पुख्ता तैयारी, चार जोन में बंटा जनपद,
बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,092 views
नव वर्ष के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नव वर्ष के जश्न के दौरान होटल और रेस्टोरेंट्स में लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है, जिसके मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
जनपद को चार जोन में बांटा गया है, और प्रत्येक जोन में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी होटल और रेस्टोरेंट्स को नोटिस जारी कर दिया है कि वे बिना अनुमति के शराब न परोसें। केवल बार लाइसेंस वाले होटल और रेस्टोरेंट ही कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। इसके अलावा, रात के समय हुड़दंग और असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।
नव वर्ष पर बालैनी स्थित पुरमहादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। अनुमानित एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और नियमों का पालन करते हुए नव वर्ष का स्वागत करें। साथ ही किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई है।