सहायिका को धक्का देकर बालिका गृह से किशोरी भागी

सहायिका को धक्का देकर बालिका गृह से किशोरी भागी

विज्ञापन
Baghpat

Ghaziabad
शहीद नगर स्थित बालिका गृह से एक किशोरी सहायिका को धक्का देकर भाग गई। संस्था अध्यक्ष ने किशोरी के भागने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आशियाना फॉर गर्ल्स के संस्था अध्यक्ष एसके चेट्टी का कहना है कि शहीद नगर कालोनी में बालिका गृह है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बालिका गृह में खाने बनाने वाली दीपा और सहायिका सरिता मौजूद थीं।

सरिता बाजार से सामान माचिस और नमक लेने गई थीं। जब उन्होंने अंदर आने के लिए दरवाजा खोला तो एक 16 वर्षीय किशोरी उन्हें धक्का देकर बालिका गृह से भाग गई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस व चाइल्ड लाइन को सूचना दी।

एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now