Bijnor News : सड़क हादसे में दस लोग घायल, घायलों का उपचार जारी

सड़क हादसे में दस लोग घायल, घायलों का उपचार जारी

सड़क हादसे में दस लोग घायल, घायलों का उपचार जारी
सड़क हादसे में दस लोग घायल, घायलों का उपचार जारी

एनएच-74 स्थित अंगदपुर बस स्टैंड के पास की घटना

News24yard 

Ameen Ahmad Bijnor । अंगदपुर बस स्टैंड चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने का प्रयास करते समय टाटा पिकअप अनियंत्रित होकर दो कार से टकरा गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

एलाइंस कालोनी रुद्रपुर (उत्तराखंड) निवासी गुरुबख्श सिंह इनोवा कार से चालक संजय निवासी दिनेशपुर (उधमसिंह नगर) के साथ शनिवार की देहरादून जा रहे थे। उनकी पत्नी रणजीत कौर व बेटी उपजीत कौर भी उनके साथ थी। उनकी कार एनएच-74 स्थित अंगदपुर बस स्टैंड चौराहे पहुंची। जहा अंगदपुर गांव की ओर से अचानक एक ई-रिक्शा व एक आल्टो कार एनएच-74 पर आ गए। जसपुर की ओर आ रही ईंटों से भरी टाटा पिकअप इन्हें बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। उनकी इनोवा कार और फोर्ड कार भी उनसे टकरा गई। फोर्ड कार खुशहालपुर (अफजलगढ़) से काशीपुर जा रही थी।

हादसे में दस लोग हुए घायल

सड़क हादसे में दस लोग घायल हो गए। इनमें फोर्ड कार में सवार निशान सिंह, उनकी पत्नी रजविंद्र कौर, पुत्री मनरीत कौर, पुत्र उपतेज सिंह निवासी खालसा फार्म, गाँव खुशहालपुर व सुसराज कौर पत्नी जसवीर सिंह, हरविंद्र सिंह निवासी गादला फार्म, इनोवा कार सवार गुरुबख्श सिंह, रणजीत कौर, उपजीत कौर व चालक संजय घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

सड़क हादसे में दस लोग घायल होने की राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर घायलों को काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों की माने तो उपतेज सिंह व सुसराज कौर की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह का कहना हैं वाहन मामले में तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now