Teri Meri Doriyan Lohri Special Guest Is Daler Mehendi For Remove Angad Sahiba Misunderstanding

Teri Meri Doriyan Lohri Special Guest Is Daler Mehendi For Remove Angad Sahiba Misunderstanding

 

तेरी मेरी डोरियां के लोहड़ी स्पेशल में होगा धमाका, ये नया मेहमान मिटाएगा साहिबा-अंगद की गलतफहमियां!

Teri Meri Doriyan Update तेरी मेरी डोरियां सीरियल के लोहड़ी स्पेशल का प्रोमो वायरल

नई दिल्ली:

Teri Meri Doriyan Update In Hindi: टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल रहने वाले सीरियल तेरी मेरी डोरियां में इन दिनों अंगद और साहिबा के बीच गलतफहमियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, जिसके चलते फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं. हालांकि अब मेकर्स फैंस को लोहड़ी के अवसर पर एक खास तोहफा देने वाले हैं, जो कि फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा देगा. पिछले दिनों खबरें थीं कि शो में लोहड़ी पर एक नया मेहमान आएगा. वहीं अब यह गेस्ट कौन होगा. इसका खुलासा हो गया है.

स्टारप्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर तेरी मेरी डोरियां का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दलेर मेहंदी सीरियल में आने का ऐलान करते हैं. वहीं एक घंटे के लोहड़ी स्पेशल एपिसोड की भी झलक देखने को मिलती है.

इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, इंतजार हुआ खत्म क्योंकि आ रहे हैं दलेर मेहंदी, जो भरेंगे लोहड़ी में प्यार के रंग और दूर करेंगे अंगद और साहिबा की गलतफहमियां. इस प्रोमो को शेयर करने के बाद फैंस ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में भर दी है.

गौरतलब है कि सीरियल तेरी मेरी डोरियां में अंगद और साहिबा के बीच गैरी के कारण गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं दोनों एक-दूसरे से दूर होते हुए दिख रहे हैं. हालांकि लोहड़ी के मौके पर पूरी बरार फैमिली एक साथ आएगी और जश्न मनाती हुई दिखेगी.

 

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x