थानाभवन पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2025-01-14 at 10.17.08 AM

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,019 views

थानाभवन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शामली, श्री रामसेवक गौतम के निर्देश पर थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी आसिफ उर्फ चांद (पुत्र इनाम मंसूरी) को 30 पव्वे देशी शराब सुनामी ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपचंद, हेड कांस्टेबल यशपाल और कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और इसमें शामिल अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। स्थानीय जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x