पशु चिकित्सालय बेसवां की स्थिति बदहाल, उपचार के लिए परेशान हो रहे पशु पालक…

WhatsApp Image 2025-01-02 at 5.34.18 PM

अलीगढ

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,092 views

तहसील इगलास के नगर पंचायत बेसवां में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की स्थिति बेहद खराब है। यह अस्पताल राम भरोसे चल रहा है, जहां ना तो डॉक्टरों और कर्मचारियों के आने-जाने का कोई निश्चित समय है, और ना ही समुचित इलाज मिल पा रहा है। अस्पताल परिसर में भारी गंदगी फैली हुई है, जिससे आसपास के इलाकों में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

वार्ड 6 के सभासद ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि अधिकतर समय पशु चिकित्सालय बंद रहता है, जिससे पशुपालकों को इलाज नहीं मिल पाता। यह स्थिति उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन चुकी है। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे जब पत्रकारों की टीम ने पशु चिकित्सालय का दौरा किया, तो अस्पताल के गेट पर ताले लगे हुए थे और परिसर में गंदगी फैली हुई थी। इससे साफ हो गया कि अस्पताल की स्थिति गंभीर है और यहां इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि यहां केवल एक डॉक्टर, जे.डी. वर्मा तैनात हैं, जो कभी आते हैं, कभी नहीं। इसके अलावा अन्य कोई कर्मचारी अस्पताल में नहीं मिलता। पशु पालक अपने बीमार पशुओं को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आते हैं, लेकिन अक्सर अस्पताल बंद पाकर उन्हें हताश होकर लौटना पड़ता है।

इस स्थिति को लेकर प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की जा रही है, ताकि पशु पालकों को इलाज मिल सके और बीमारी का खतरा कम हो सके।

WhatsApp Group Join Now