अलीगढ़ में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

WhatsApp Image 2025-01-15 at 12.16.19 PM

अलीगढ

विज्ञापन
Baghpat

उमेश शर्मा

Post Views: 36,230 views

श्रीअक्रूरजी पार्क, घँटा घर के समीप न्यूज़ यार्ड 24 के प्रभारी योगेश उपाध्याय, कोल तहसील प्रभारी उमेश शर्मा और गभाना तहसील प्रभारी अमित ठाकुर द्वारा हर साल की तरह मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री महादेव भगवान को गंगाजल स्नान, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई।

न्यूज़ यार्ड 24 के प्रभारी योगेश उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि मकर संक्रांति का पर्व विशेष रूप से खिचड़ी दान और खाने का महत्व रखता है। उन्होंने भगवान सूर्य देव से अलीगढ़ के विकास और समाज के हर वर्ग की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। कोल तहसील प्रभारी उमेश शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति का दिन ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, और इस दिन गंगा स्नान तथा दान पुण्य का अत्यधिक महत्व होता है।

गभाना तहसील प्रभारी अमित ठाकुर ने मकर संक्रांति के महत्व पर बात करते हुए कहा कि इस दिन सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश करते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन दान, पुण्य, स्नान, जप, और तप से व्यक्ति का कल्याण होता है और युवाओं का इस महापर्व से जुड़ना सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश उपाध्याय, न्यूज़ यार्ड 24 के कोल प्रभारी उमेश शर्मा, गभाना तहसील पत्रकार अमित ठाकुर और अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now