बिजनौर NEWS : सिरफिरे ने कमरे में घुसकर युवती के सीने में मारी गोली
बिजनौर
संवाददाता : अमीन अहमद
सिडकुल क्षेत्र में एक सिरफिरे ने बिजनौर निवासी युवती के कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती लहुलुहान हो गई। अचेत हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत स्थिर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपित नजीबाबाद बिजनौर का निवासी है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक,
नरेश निवासी मोहल्ला अफगानान, मंडावर जिला बिजनौर की दो बेटियां सिडकुल की फैक्ट्री में काम करती हैं। दोनों बहनों ने शनि मंदिर के पास रोशनाबाद में किराये पर कमरा लिया है।
मंगलवार देर शाम छोटी बहन मीनाक्षी अपने कमरे पर अकेली थी। तभी अतुल निवासी नजीबाबाद बिजनौर हाथ में तमंचा लेकर आया और मीनाक्षी को गोली मार दी।
गोली मीनाक्षी के सीने में लगी और वह लहुलुहान हो गई। गोलीकांड से अफरातफरी मच गई। आसपास रहने वाले किरायेदारों की सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे और युवती को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल पहुंचाया।