बिजनौर NEWS : चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका, घबराई पुलिस ने मनाया सिपाही, थाने में ही मौजूद मंदिर में करा दी शादी,

WhatsApp Image 2024-12-17 at 11.35.50 AM

बिजनौर 

संवाददाता : अमीन अहमद 

धामपुर पुलिस उस समय घबरा गई, जब एक युवती चाकू लेकर थाने पहुंच गई। गुस्से में लाल यह युवती खुद को चाकू से लहूलुहान करने पर आमादा हो गई। जब पुलिस ने इसका कारण पूछा तो कोतवाल भी हक्का बक्का रह गए। आनन फानन में ही युवती की शादी का इंतजाम थाने में कराया गया। पंडित जी को बुलाया गया। मिठाई और मंगलसूत्र मंगाए गए। जैसे तैसे शादी को पूरा कराकर युवती को दुल्हन के रूप में थाने से विदा किया गया। तब जाकर कहीं कोतवाल साहब की जान में जान आई।

जानिए , क्या है पूरा मामला

थाना शिकारपुर में तैनात सिपाही जयकेश की बिजनौर जिले के गांव रेहड़ा की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती कई महीनों से जयकेश के साथ शादी की जिद कर रही थी, लेकिन जयकेश बार बार उसे टला रहा था। शादी से मना करने पर युवती ने जयकेश के खिलाफ धामपुर थाने में तहरीर भी दी थी। इसके बावजूद जयकेश शादी करने को तैयार नहीं था।

सोमवार दोपहर के समय युवती अपने हाथ में चाकू लेकर धामपुर थाने में पहुंच गई

खुद को लहूलुहान करने का एलान करने लगी। युवती ने कोतवाली में हंगामा करना शुरू कर दिया। सिपाहियों ने इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी। कोतवाली प्रभारी ने जब यह सुना तो वह घबरा गए और युवती को मनाने पहुंचे। युवती ने पूरा घटनाक्रम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सुनाया। कोतवाल ने तुरंत सिपाही जयकेश को बुलाया और बमुश्किल समझाया। इसके बाद पंडित जी को बुलाया गया।बाजार से मंगलसूत्र, वरमाला, सिंदूर और मिठाइयां मंगाई गई। कोतवाली में स्थित मंदिर में ही दोनों की शादी सम्पन्न कराई गई। इसके बाद दोनों को वहां से विदा किया गया।

सराहनीय कार्य : एसएसपी

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने सूझबूझ और समझदारी से विवाद को हल किया। यह सचमुच पुलिस का एक सराहनीय कार्य है।

 

WhatsApp Group Join Now