अलीगढ NEWS : नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से खंडित, अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है

नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह खंडित है अतिक्रमण के कारण रहता है पूरे दिन रास्ता जाम

इग्लास

 

रिपोर्ट: – संजय भारद्वाज,

इग्लास  नगर में यातायात व्यवस्था ज्यादा खराब है सोमवार को एक ओर शादी समारोह में आने जाने वालों की भीड दूसरी ओर रोजाना की भांति अलीगढ़ मथुरा और हाथरस गोंडा तथा सासनी की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें नगर के चौराहा पर लग गई, स्वयं पब्लिक के लोगो ने ही यातायात को नियंत्रित करते हुए रास्ता जाम को खुलवाने में सहयोग किया, पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहा पर यातायात को नियंत्रित करते देखा गया।

 

नगर में कब सुधरेगी यातायात व्यवस्था?

नगर के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण और सड़क की पटरी पर खड़े फलों के ढेर, टेम्पो, टिर्री जैसे वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण दिनभर रास्ता जाम रहता है। चौराहे पर एक-दो होमगार्ड तो तैनात किए गए हैं, लेकिन वे कितनी देर तक इस जाम को नियंत्रित करेंगे?

इगलास नगर में यातायात की स्थिति बेहद खराब है। सोमवार को एक शादी समारोह में आए लोगों की भीड़ और रोजाना की तरह अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गोंडा, सासनी से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें नगर के चौराहे पर लग गईं। इस दौरान, जनता ने ही स्वयं यातायात को नियंत्रित किया और रास्ता खोलने में मदद की। पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहे पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करते नजर आए।

नगर के मुख्य चौराहे के अलावा रोडवेज बस अड्डा, गोण्डा तिराहा और मां पथवारी मंदिर पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती बेहद आवश्यक हो गई है। साथ ही, नगर में बढ़ते अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए गोण्डा तिराहा से लेकर मथुरा मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण भी जरूरी हो गया है। इस मुद्दे पर नगर के कई समाजसेवी पहले भी आवाज उठा चुके हैं।

इगलास नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि यहां की जनता को जाम की समस्या से राहत मिल सके।

WhatsApp Group Join Now