बिजनौर NEWS : बाथरूम में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

WhatsApp Image 2024-11-28 at 5.30.34 PM

बिजनौर

ब्यूरो रिपोर्ट

NEWS24YARD

 

नूरपुर। नगर क्षेत्र के ग्राम धोलगढ़ में एक मकान के बाथरूम में शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश सिंह और एसपी देहात रामअर्ज सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक मास्टर पवन कुमार बीती रात घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे एक शादी समारोह में गए हुए थे। देर रात जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने पवन कुमार को तलाशा, और बाथरूम में उसका शव मृत अवस्था में पड़ा मिला।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एसपी देहात रामअर्ज सिंह ने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्काउट टीम ने भी जांच की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now