युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

News24yard 

विज्ञापन
Baghpat

संजय भारद्वाज, अलीगढ़। इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव हैवतपुर मार्ग के समीप मंगलवार सुबह करीब साढे सात बजे युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस षव पोस्टमार्टम भेजकर कार्रवाई में जुटी है।

मंगलवार सुबह सात बजे हैवतपुर मार्ग पर चंदफरी बम्बे के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुची और मृतक की षिनाख्त के प्रयास किए। कुछ देर बाद मृतक की षिनाख्त गांव कैमावली निवासी श्यामवीर सिंह के रूप में हुई। गांव निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करता था। क्षेत्राधिकारी वरूण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

WhatsApp Group Join Now