सीटबेल्ट व हेलमेट पहनने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया…

WhatsApp Image 2025-01-17 at 11.05.09 AM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,135 views

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. गणेश गुप्ता, पी.टी.ओ. योगेश यादव, और प्रभारी यातायात प्रमोद मान ने इस्लामनगर चौराहे पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार व्यक्तियों को हेलमेट वितरित किए गए और जो वाहन चालक सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करते पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।

सम्भल तिराहा बहजोई पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की गई।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए और सड़क किनारे खड़े वाहनों का नो पार्किंग चालान किया। इसके साथ ही, आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस ने वाहन चालकों और आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित चलें। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस की इस पहल को लोगों ने सराहा है और अभियान से जुड़ने का वादा किया।

4o

WhatsApp Group Join Now