यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी
साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में डाबर तिराहा से ट्रैफिक का संचालन कर रहे यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी हो गई।
हेड कांस्टेबल विजय सिंह की सोमवार को उनकी डयूटी डाबर तिराहा पर थी। वह सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर डयूटी करने लगे। करीब 11 बजे उन्होंने देखा कि बाइक गायब है। कांस्टेबल ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांस्टेबल का कहना है कि बाइक की डिग्गी में सरकारी टार्च, रेनकोट, रिफ्लेक्टर आदि सामान था। एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश की जा रही है।
NYC