SHAMLI NEWS : ट्रक ने मोपेड को मारी टक्कर, राजमिस्त्री की मौत

ट्रक ने मोपेड को मारी टक्कर, राजमिस्त्री की मौत

वारदात के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार

News24yard 

पंकज उपाध्याय शामली। थानाभवन क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित चरथावल तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में राजमिस्त्री की मौत हो गई। वारदात के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई में जुटी है।

ग्राम हसनपुर लुहारी निवासी यामीन (55) राज मिस्त्री का काम करते थे। सोमवार सुबह वह गांव से मोपेड पर काम के लिए जा रहे थे। जब वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित चरथावल तिराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए। हादसा हुआ देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रक का पहिया यामीन पर चढ़ गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का षव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर थाने पहुंचे मृतक के बेटे अब्दुस्समद ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना का कहना है कि तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

You Might Be Missed