MuzaffarNagar News : ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर पौती की मौत, दादा चोटिल
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर पौती की मौत, दादा चोटिल
मुजफ्फरनगर में मीरापुर में खतौली मार्ग का मामला
News24yard
अमित कुमार, मुजफ्फरनगर। मीरापुर में खतौली मार्ग पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 17 वर्षीय पौती की मौत हो गई। दादा को भी कई जगह चोट आई है। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कासमपुर भुम्मा गांव निवासी 17 वर्षीय शगुन पुत्री बिट्टू रविवार सुबह दादा कर्णपाल के साथ स्कूटी से मीरापुर जा रही थी। मीरापुर से कुछ पहले ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा हुआ देखकर लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दोनों को उपचार के लिए जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद शगुन को मृत घोषित कर दिया। दादा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके चलते परिजन व पुलिस के बीच काफी गहमागहमी हुई। बाद में पुलिस के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को मान गए।