Bijnor News : भरोसा टूटा तो युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
भरोसा टूटा तो युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
सुसाइड नोट ने बयां की प्रेमी के धोखाधड़ी का दास्तां
षव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुटी
News24yard
अमीन अहमद, बिजनौर। जिससे प्यार किया। जिसपर भरोसा कर परिवार और दुनिया की आंखों में धूल झौंककर मिलने गई। जब उसी प्रेमी से धोखा मिला तो प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने आपबीती सुसाइड नोट में लिखकर चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मृतका का षव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के झालरा गांव का है। जहां षनिवार सुबह एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। इसे देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का षव कब्जे में लेकर उसकी तलाषी ली। तलाषी के दौरान उसके कब्जे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतका ने अपने प्रेमी पर धोखाधडी का आरोप लगाया है। प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जहां प्रेमी ने उसकी वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। मृतका ने प्रेमी के साथ तीन अन्य युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस षव पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई में जुटी है।