संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन, भाजपा जिला कार्यालय में…

WhatsApp Image 2025-01-08 at 1.33.14 PM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,129 views

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के निमित्त एक कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय, एकता बिहार कॉलोनी में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी आदरणीय हेमन्त राजपूत उपस्थित रहे, वहीं कार्यशाला में जिला चुनाव अधिकारी आदरणीय डॉ. पुष्कर मिश्रा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यशाला का उद्घाटन भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को बने 75 वर्ष हो चुके हैं, और इस अवसर पर संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस अभियान को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी का उद्देश्य संविधान के मूल्यों को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना है और इसके लिए हम सभी को पार्टी की मंशा के अनुसार कार्य करना होगा।

कार्यशाला में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने संविधान महोत्सव के इस अभियान को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में श्रद्धासुमन अर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर गोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी, जबकि स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में निबंध, क्विज और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मीकि और जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह, भीष्म शर्मा, मंजू दिलेर, ओमवीर सिंह, कमल कुमार, कमल चरण भारती, लता वार्ष्णेय, कौसर अब्बास, अंजू चौधरी, राखी सिरोही, प्रभात शर्मा, हरिओम शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, विपिन गुप्ता, संध्या गर्ग, मुकुल रस्तोगी, सौरभ गुप्ता, आकाश अग्रवाल, सोनू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x