गाजियाबाद NEWS : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी ने आयोजित किया दो दिवसीय मैनोमेट्री क्लिनिकल इमर्शन प्रोग्राम

WhatsApp Image 2024-12-27 at 2.00.55 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद

व्यूरो चीफ

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में मेडट्रॉनिक के साथ गैस्ट्रो डॉक्टरों और तकनीशियनों के लिए मैनोमेट्री ट्रेनिंग

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी ने मेडट्रॉनिक के सहयोग से एक दो दिवसीय मैनोमेट्री क्लिनिकल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और गैस्ट्रो तकनीशियनों को एंडोस्कोपिक मैनोमेट्री की उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण देना था। इस कार्यक्रम में 15 गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और 17 एंडोस्कोपी तकनीशियनों ने ओसोफैगल और एनोरेक्टल मोटिलिटी विकारों का निदान और उपचार सीखने के लिए भाग लिया।

कार्यक्रम में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, हाथों से अभ्यास और इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक शिक्षा दी गई। सत्रों में शिकागो और लंदन वर्गीकरण के आधार पर परिणामों को समझने की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर कुणाल दास, डॉक्टर संदीप शाह, डॉक्टर हरीत कोठारी और राजीव यादव ने किया, जबकि मेडट्रॉनिक की टीम ने एचआरएम तकनीक पर अपने विचार साझा किए।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. पी एन अरोड़ा ने इस साझेदारी को स्वास्थ्य पेशेवरों को उन्नत तकनीकी ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने अस्पताल के नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मैनोस्कैन तकनीक, प्रोटोकॉल और रिपोर्ट जनरेशन के बारे में गहन जानकारी दी गई।

WhatsApp Group Join Now