गाजियाबाद NEWS : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने मेडट्रॉनिक के साथ मिलकर आयोजित किया मैनोमेट्री क्लिनिकल इमर्शन प्रोग्राम

WhatsApp Image 2024-12-26 at 11.50.58 AM

गाजियाबाद

व्यूरो चीफ

Post Views: 1,393 views
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में मेडट्रॉनिक के साथ गैस्ट्रो डॉक्टरों और तकनीशियनों के लिए मैनोमेट्री ट्रेनिंग

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी ने मेडट्रॉनिक के सहयोग से दो दिवसीय मैनोमेट्री क्लिनिकल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और गैस्ट्रो तकनीशियनों को एंडोस्कोपिक मैनोमेट्री की उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण देना था।

इस कार्यक्रम में 15 गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और 17 एंडोस्कोपी तकनीशियनों को ओसोफैगल और एनोरेक्टल मोटिलिटी विकारों का निदान और उपचार करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, हाथों से अभ्यास और इंटरएक्टिव सत्र शामिल थे, जिनमें तकनीकी जानकारी के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा भी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर कुणाल दास, डॉक्टर संदीप शाह, डॉक्टर हरीत कोठारी और राजीव यादव ने किया। इसके अलावा, मेडट्रॉनिक की टीम ने भी मैनोमेट्री के लिए एचआरएम (हाई-रिजोल्यूशन जीआई मैनोमेट्री) तकनीक पर अपने विचार साझा किए। सत्रों में शिकागो और लंदन वर्गीकरण के आधार पर परिणामों को समझने के लिए व्यावहारिक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कौशांबी के सीएमडी डॉ. पी एन अरोड़ा ने कहा कि मेडट्रॉनिक के साथ यह साझेदारी हमारे स्वास्थ्य पेशेवरों को उन्नत तकनीकी ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। हम यशोदा अस्पताल में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हम मरीजों की देखभाल के मानकों को बेहतर बना सकें।

कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को मैनोस्कैन तकनीक, ओसोफैगल और एनोरेक्टल मैनोमेट्री के प्रोटोकॉल, और एचआरएम तकनीक पर गहन जानकारी दी गई। इसके साथ ही लाइव केस डेमोंस्ट्रेशन, कैथेटर देखभाल, स्फिंक्टर मार्किंग, स्टडी एनालिसिस और रिपोर्ट जनरेशन पर भी प्रशिक्षण दिया गया।

WhatsApp Group Join Now