सट्टा खेलते जुआरी की गिरफ्तारी, कानूनी कार्रवाई जारी…

WhatsApp Image 2025-01-08 at 1.41.51 PM

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,153 views

थानाभवन पुलिस ने सट्टा खेलते हुए एक जुआरी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम अभियान के अंतर्गत की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि थानाभवन चौकी प्रभारी इन्द्रसैन अपनी पुलिस टीम के साथ सट्टा लगाने वाले जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक के पास से 470 रुपये नकदी, सट्टा पर्चा, गत्ता और पेन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेहरबारन पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला छिपियान, कस्बा व थाना थानाभवन, जनपद शामली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है, जिसमें उपनिरीक्षक इन्द्रसैन, हैड कॉन्स्टेबल अंकुर और कॉन्स्टेबल पंकज कुमार शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सट्टा और जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

WhatsApp Group Join Now