गिरिराज जी की तलहटी में छप्पन भोग महोत्सव, रत्न जड़ित श्रृंगार से प्रभु के दर्शन…
मथुरा
चौधरी हरवीर सिंह
Post Views: 36,087 views
गिरिराज जी की तलहटी स्थित चांदनी घटा में शुक्रवार को भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान गिरिराज प्रभु ने भक्तों को 56 भोग के साथ दर्शन दिए। रत्न जड़ित श्रृंगार से सजे प्रभु का दिव्य रूप देखते ही भक्तों के दिल खिल उठे। कार्ष्णि आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भोग का लाभ लिया।
महोत्सव के आयोजक नितेश अग्रवाल ने बताया कि प्रभु का श्रृंगार रत्नों से किया गया और 56 भोग व्यंजन शुद्ध देशी घी से तैयार किए गए थे। कार्यक्रम में सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आश्रम में आयोजित भजन संध्या में देर रात तक भक्त नृत्य करते रहे।
महोत्सव स्थल पर सजावट भी बेहद आकर्षक थी। देशी-विदेशी पुष्पों से प्राकृतिक सुंदरता का अहसास हो रहा था। रंगीन फुंवारों, लटकी लताओं और फल-फूलों से सजा वातावरण भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। शाम 6 बजे गिरिराज जी के दर्शन सामूहिक आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। भजन संध्या के साथ महिलाएं नृत्य करतीं रही और प्रभु के जयकारों से तलहटी गूंज उठी।
कार्यक्रम में कार्ष्णि संत गुरु शरणानंद महाराज, महंत हरिओम बाबा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के पुत्र इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही।