मोबाइल चोरी के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 20 आईफोन और 3 लैपटॉप सहित 59 एंड्रॉइड फोन बरामद…

WhatsApp Image 2025-01-06 at 6.31.13 PM

बागपत

प्रदीप पांचाल

Post Views: 36,079 views

खेकड़ा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में शातिर मोबाइल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 आईफोन, 59 एंड्रॉइड मोबाइल, 3 लैपटॉप, एक मोबाइल टूल किट, एक अवैध तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

कैसे हुआ खुलासा?

अपराध रोकथाम अभियान के तहत खेकड़ा पुलिस और सर्विलांस टीम मुबारकपुर पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया। आरोपियों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के मोबाइल की सप्लाई का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली, यूपी और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में मोबाइल चोरी और लूट की वारदातें करते थे। चोरी किए गए मोबाइल के आईक्लाउड और आईएमईआई को टूल किट और लैपटॉप से अनलॉक कर दिया जाता था। इसके बाद इन मोबाइलों को तिरुपति बालाजी करियर कंपनी के माध्यम से चेन्नई और कोलकाता भेजा जाता, जहां से इन्हें बांग्लादेश, भूटान और अन्य देशों में सप्लाई किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नईम पुत्र इस्माइल, निवासी रटौल, बागपत।
  2. फुरकान पुत्र कल्लू, निवासी रटौल, बागपत।
  3. मनोज कुमार पुत्र जयप्रकाश, निवासी दत्ता नगर, बागपत (वर्तमान पता: जोहरीपुर, थाना लोनी, गाजियाबाद)।

ग्रामीणों ने पुलिस टीम की सराहना की

इस कार्रवाई में रटौल चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह परमार और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई को देखकर ग्रामीणों ने उनकी सराहना की। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now