रॉयल क्रिकेट क्लब ने विश्वकर्मा ट्रॉफी सीजन-4 में सोनीपत क्रिकेट एकेडमी को हराया…

WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.24.58 AM

बागपत

प्रदीप पांचाल

Post Views: 36,075 views

स्वर्गीय जय कुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सीजन-4 के तहत गुरुवार को काठा बागपत में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब (लोनी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनीपत क्रिकेट एकेडमी को हराया।

काठा के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सोनीपत क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। मनीष भाटी ने 72 रन की शानदार पारी खेली, जबकि प्रवीण गुर्जर ने 55 रन बनाए।

गेंदबाजी में रॉयल क्रिकेट क्लब के अंगद ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं राजन चौहान ने 2 विकेट लिए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब ने सोनीपत एकेडमी के लक्ष्य का पीछा करते हुए निखिल खतरी (40 रन) और प्रशांत (22 रन) के योगदान से स्कोर में सुधार किया।

रॉयल क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में मनीष भाटी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि गौरव ने 1 विकेट लिया। मनीष भाटी की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।

आयोजन समिति के सदस्य ओम दत्त पांचाल ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य लकी, वरुण, वंश, और अनुज भी उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के माध्यम से क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now