महालक्ष्मी पूजन के दिन इगलास नगर में धार्मिक उत्सव का माहौल…
इगलास नगर में पौष माह के अंतिम बृहस्पतिवार को महालक्ष्मी पूजन के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर भव्य भंडारे और खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और भक्तजनों की भीड़ प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी रही।
इगलास नगर के हाथरस मार्ग स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास सब्जी पूड़ी का भंडारा आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद प्राप्त किया। इसके अलावा मां पथवारी मंदिर और पुरानी तहसील मार्ग पर खिचड़ी वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। अलीगढ़ मार्ग स्थित सब्जी बाजार में भी सब्जी पूड़ी का भंडारा हुआ, जहां लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया।
गुरुवार का दिन विशेष रूप से महालक्ष्मी पूजन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, जो घर परिवार में सुख-शांति और धन-संपत्ति की कामना के साथ मनाया जाता है। इस दिन को पुण्य प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी की पूजा की जाती है।
इस आयोजन ने नगर में एक धार्मिक माहौल बनाया और श्रद्धालुओं ने अपने घरों में समृद्धि की कामना की।