सीएम योगी से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष, मथुरा जिले के विकास पर की चर्चा…

WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.54.12 AM

मथुरा

चौधरी हरवीर सिंह

Post Views: 36,075 views

जिले के विकास को रफ्तार देने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने मथुरा जिले के पिछड़े हुए गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की। मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य ठाकुर ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने सीएम योगी से मथुरा जिले के विकास को तेज करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें सड़कों, बिजली, पेयजल परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों की गति बढ़ाने पर जोर दिया। सीएम योगी ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और जिले के विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने जिले में चल रही अन्य योजनाओं के संचालन को भी प्राथमिकता देने की बात कही।

सीएम योगी ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे क्षेत्रीय लोगों ने खूब सराहा। इस मुलाकात को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का मथुरा जिले के विकास के प्रति विशेष ध्यान है और उनकी सरकार जिले के हर कोने में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी।

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी दो दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान मथुरा का दौरा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें श्रीबांकेबिहारी की तस्वीर, ठाकुरजी की प्रसादी और पटुका भेंट किया। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन भी किए। इस मौके पर मथुरा पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now