पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा का सेवानिवृत्त होने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित…
शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,074 views
थानाभवन थाने में पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सेवानिवृत्त होने पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे स्थित लक्ष्मी ढाबा रेस्टोरेंट में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रेमवीर राणा को उनके 40 साल के पुलिस सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रेमवीर राणा ने 31 दिसंबर 1985 में पुलिस विभाग में भर्ती हो कर अपनी सेवा शुरू की थी। शुरुआत में उन्होंने विद्युत विजिलेंस मेरठ में कार्य किया और फिर अपनी 40 साल की नौकरी में 36 थानों में अपनी तैनाती के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
समारोह में प्रेमवीर राणा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस समाज का एक अहम हिस्सा है, जो न केवल लोगों की सुरक्षा करता है, बल्कि अपराधियों पर लगाम भी लगाता है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ा और घर-परिवार से दूर रहकर कर्तव्य निभाना पड़ा। राणा ने कहा, “इंसान को अपनी जबान का पाबंद और सच का साथी होना चाहिए, क्योंकि कर्तव्य पथ पर आने वाली बाधाओं को साहस से पार किया जा सकता है।”
भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र मादलपुर ने राणा की पुलिस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया और गरीब फरियादियों को समय पर न्याय दिलवाया। सहकारी संघ चेयरमैन महेश गोयल ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी ऐसा ही होना चाहिए, जिसे देखकर आम जनता में सुरक्षा का अहसास हो।
समारोह में कई गणमान्य लोगों ने प्रेमवीर राणा को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान जाहिर मलिक, चेयरमैन जलालाबाद, जिला पंचायत सदस्य पति मेनपाल सैनी, डा. तोहिद, ठा. नकली सिंह समेत अन्य ने भी अपने संबोधन में राणा के कार्यकाल की सराहना की। समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और राणा के योगदान को याद किया।