जसजीत कौर ने बिजनौर में जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार…

WhatsApp Image 2025-01-18 at 2.25.18 PM

बिजनौर

विज्ञापन
Baghpat

अमीन अहमद

Post Views: 36,224 views

नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज विधिवत रूप से अपने पद का कार्यभार संभाला। स्थानीय कोषागार पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक कक्ष में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी को दिए।

जसजीत कौर ने अपनी नई जिम्मेदारियों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को संगठित होकर काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास कार्यों और प्रशासनिक सुधार के लिए टीम वर्क जरूरी है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती वान्या सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष जायसवाल और हर्ष चावला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालने के बाद कोषागार से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी ली और विभागीय समन्वय पर जोर दिया। मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में जिले की बेहतरी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

WhatsApp Group Join Now