सम्भल: सूफी अख्तर मियां वारसी के उर्स में अमन-शांति की दुआ…

सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,129 views
यूपी के सम्भल जनपद में सूफी हज़रत मौलाना अख्तर हुसैन वारसी रहमतुल्ला अलेह के वार्षिक उर्स का आयोजन परंपरागत तरीके से किया गया। रविवार को मोहल्ला चौधरी सराय स्थित दरगाह दादा मियां पर इस सालाना उर्स की रस्में पूरी श्रद्धा और अकीदत के साथ अदा की गईं।
उर्स की शुरुआत कुरआन ख्वानी से हुई, जिसके बाद नात, मनकबत, और महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया। सूफी कव्वाल फहीम वारसी और अकरम असलम साबरी ने सूफियाना कलाम पेश कर समा बांध दिया। उनकी पेशकश से माहौल में आध्यात्मिकता और मोहब्बत का रंग घुल गया।
इस अवसर पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जिसमें अमन, शांति, और भाईचारे की दुआ की गई। अंत में चादर पोशी की रस्म पूरी अकीदत के साथ निभाई गई। सैकड़ों अकीदतमंदों ने दरगाह पर सलाम और दुआ में शिरकत की। कुल शरीफ के बाद सभी को तबर्रुक वितरित किया गया।
इस मौके पर नियाज़ वारिस वारसी, फखरे आलम वारसी, खालिद हुसैन वारसी, मोहम्मद इलियास, फैज़ान वारसी, और जमाल वारसी सहित कई अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। उर्स का यह आयोजन सूफी परंपरा, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना।
4o