शामली : वर्षों बाद थानाभवन पुलिस चौकी का हुआ पुनर्निर्माण और शुभारंभ…

शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,125 views
थानाभवन। वर्षों से बंद पड़ी थानाभवन पुलिस चौकी का सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने शुभारंभ किया। चौकी का जीर्णोद्धार थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना और चौकी प्रभारी इंद्रसेन के प्रयासों से संभव हो पाया। नगर के व्यापारियों ने कई बार इस चौकी को पुनः चालू करने की मांग की थी, जिसे अब पूरा किया गया।
थानाभवन नगर के मध्य चौक बाजार के निकट स्थित इस चौकी का संचालन वर्षों से थानाभवन थाने से ही हो रहा था। व्यापारियों की सुरक्षा और बाजार की निगरानी के लिए चौकी को पुनः प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक ने शिलापट्ट का अनावरण किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी चालू होने से फरियादियों को त्वरित न्याय और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, नगर पंचायत द्वारा चौकी के नए भवन का निर्माण भी जल्द होगा। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना, चेयरमैन पति हाजी राव जमशेद, चेयरमैन जाहिर मलिक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाभवन थाने के नवनिर्मित टीन शेड का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। इस कदम से नगरवासियों में सुरक्षा की भावना और प्रशासनिक सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है।