बिजनौर : रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित…

बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,127 views
दरोगा अमित कुमार द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। एसपी अभिषेक झा ने आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। दरोगा अमित कुमार पर आरोप है कि उन्होंने विवेचना से एक होमगार्ड का नाम हटाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
होमगार्ड ने इस घूसखोरी के बारे में एसपी से शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी ने जांच की, जिसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया। दरोगा अमित कुमार पेदा चौकी, थाना कोतवाली शहर में तैनात थे। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
पुलिस प्रशासन ने इस मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।