बागपत : पुलिस का बड़ा एक्शन, दो चोरी के मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2025-01-25 at 11.11.59 AM

बागपत

मोहित शर्मा

Post Views: 36,037 views

खेकड़ा थाना क्षेत्र में 24 जनवरी 2025 को पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान और नकदी बरामद की है।

आरोपियों की पहचान नफीस उर्फ काला और गुलफाम पुत्र अजमुद्दीन के रूप में हुई है, जो काशीराम कॉलोनी, खेकड़ा, बागपत के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक स्कूल से खाना बनाने के लिए उपयोग होने वाले सामान की चोरी की थी, जबकि दूसरे मामले में उन्होंने एक घर के सामने से सोलर लाइट की बैटरी चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बागपत पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कदम की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है, जिन्होंने पुलिस की तत्परता को लेकर खुशी जताई।

WhatsApp Group Join Now