शामली : लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित, कार्यक्रम का आयोजन…

WhatsApp Image 2025-01-29 at 10.58.24 AM

शामली

विज्ञापन
Baghpat

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,342 views

लाला लाजपत राय की जयंती मंगलवार को थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा मलिक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय को ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

प्रधानाचार्य ने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर त्याग, बलिदान और देश प्रेम के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्राओं ने सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम, श्रीमती पूनम गोयल, ललतेश सिंघल, मोनिका कुच्छल, श्रीमती अंशु सुमन, नितिन, कुमारी दीपा, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती रिचा, श्रीमती भूषण तायल और श्रीमती प्रेमलता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चन्देश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में शिवराम के संचालन में विचार व्यक्त किए गए। गंगाराम मोर्य, सुरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र नाथ, लवलेश कुमार और कृपा शंकर सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। विद्यालय का समस्त स्टाफ भी इस आयोजन में मौजूद रहा।

WhatsApp Group Join Now