हापुड़ : मोनी अमावस्या पर हापुड़ में गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण..

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,103 views
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में मोनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान जिले की डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे पैदल चलकर घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा के मद्देनजर, एसपी के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की अपील की और घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। पुलिस कर्मी लगातार गश्त करते रहे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर बैरिकेटिंग, साफ-सफाई और अन्य सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गोताखोरों की टीम और नावों की तैनाती की गई ताकि घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा सके।
इस दौरान एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अत्यधिक गहरे पानी में न जाएं, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई कोताही न बरतने की चेतावनी दी। इस मौके पर गढ़ उपजिलाधिकारी, सीओ स्तुति सिंह, गढ़ कोतवाल नीरज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।