बिजनौर : शमशान में लाश दबे होने की सूचना से मची अफरा-तफरी..?

WhatsApp Image 2025-01-31 at 1.11.07 PM

बिजनौर

अमीन अहमद

Post Views: 36,021 views

स्योहारा: आज स्थानीय शमशान परिसर में किसी मानव लाश दबे होने की सूचना फैलने से पुलिस और आम जन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद तुरंत ही भाजपा के कई नेता जैसे मनोज भटनागर, शशांक विश्नोई, श्वेत रस्तोगी, प्यारे लाल सेनी और थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, एसआई असकर खान समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मौके पर गहनता से जांच की और पाया कि जिस शव को दबे होने की सूचना थी, वह किसी कुत्ते की लाश थी। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस घटना ने कुछ देर के लिए क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

WhatsApp Group Join Now