बुलंदशहर : बिजली विभाग के जेई की गाड़ी हथियार के दम पर लूटी..

WhatsApp Image 2025-01-31 at 3.25.36 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

बुलंदशहर

अमित सक्सेना

Post Views: 36,022 views

नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर रवि राणा की गुंडई जेल में बंद रहते हुए भी बदस्तूर जारी है। गैंग के गुर्गे न केवल नोएडा, बल्कि बुलंदशहर में भी खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना बुलंदशहर के यमुनापुरम कॉलोनी की है, जहां बिजली विभाग में तैनात जेई की एसयूवी गाड़ी को हथियार के दम पर लूट लिया गया। लूट के बाद बदमाश करीब 2 लाख रुपए का कैश भी साथ ले गए।

पीड़ित जेई भास्कर गुप्ता और उनका बेटा तीर्थ गुप्ता चांदपुर रोड स्थित एक डग पर गाड़ी धुलवाने गए थे। जब बेटे ने गाड़ी धुलाई के बाद उसे पार्क किया, तभी गैंगस्टर रवि राणा के गुर्गे राजकुमार उर्फ राजू अधाना और उसके एक साथी ने जेई के बेटे पर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी की चाबी छीन ली और गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। गाड़ी में करीब 2 लाख रुपए का कैश और एक गैलेक्सी वॉच भी थी।

पीड़ित जेई भास्कर गुप्ता ने इस घटना की शिकायत एएसपी ऋजुल कुमार से की। एएसपी ने मामले में कोतवाली पुलिस को तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और कोतवाली देहात पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now