अलीगढ : मेला बसन्त पंचमी पर आयोजित हुआ जादू मैजिक शो, दर्शकों ने सराहा..
अलीगढ
संजय भारद्वाज
Post Views: 36,021 views
इगलास : मेला बसन्त पंचमी के अवसर पर इगलास नगर में शुक्रवार को श्री रामलीला प्रांगण में जादू मैजिक शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र बघेल, महामंत्री नितिन चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा और मंत्री राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जादू मैजिक शो के मुख्य अतिथि के रूप में वीरेन्द्र सिंह, सेवा निवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो उपस्थित थे।
गत वर्ष की तरह इस बार भी बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जादूगर द्वारा प्रस्तुत किए गए कई अद्भुत जादू से दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। शो में जादूगर की कला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जादूगर की सराहना की।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें कोमल शर्मा नम्बरदार, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, पत्रकार संजय भारद्वाज, लक्ष्मी नारायण कौशिक, राममोहन दिवाकर, पत्रकार विष्णु शर्मा उर्फ लाला, सूरज शर्मा आदि शामिल थे। जादू शो ने मेला में आए सैकड़ों दर्शकों को मनोरंजन और हैरतंगेज अनुभव प्रदान किया।