बिजनौर : भैंस की ज़हर देकर हत्या, मालिक ने कहा- रंजिश का शिकार हुई भैंस..

बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,093 views
किरतपुर, मुहल्ला लोहारान: बीती रात मुहल्ला लोहारान स्थित जामा मस्जिद के पास एक घर में बंधी भैंस की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। भैंस के मालिक मौ. गुलजार कुरेशी ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशन उसकी भैंस को ज़हर देकर मार डाला है।
जानकारी के मुताबिक, गुलजार ने अपनी भैंस को घर में बांध रखा था, जहां और भी भैंसें बंधी हुई थीं। रात लगभग 11 बजे वह घर से बाहर चले गए थे। सुबह जब गुलजार अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि एक भैंस मृत अवस्था में पड़ी थी। गुलजार के अनुसार, भैंस के पास ही एक थैली पड़ी थी जिसमें ज़हर था, जिससे यह साफ हो गया कि किसी ने जानबूझकर भैंस को जहर दिया है।
गुलजार ने बताया कि पिछले एक साल में 11-12 भैसों की इसी तरह से मौत हो चुकी है, लेकिन इस बार ज़हर की थैली मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि कोई व्यक्ति जानबूझकर उनकी भैंसों को नुकसान पहुंचा रहा है। मृतक भैंस की कीमत एक लाख से ऊपर बताई जा रही है।
मौ. गुलजार ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रंजिश के आधार पर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।