सम्भल : 24 कोसिये परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश..
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,012 views
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने 24 कोसिये परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मार्ग की सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि परिक्रमा मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
इस निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मार्ग पर यातायात व्यवस्था, रात्रि सुरक्षा, और सफाई के पुख्ता इंतजामों को सुनिश्चित करने की बात कही। अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
यह निरीक्षण आगामी धार्मिक आयोजनों को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।