रविदास जयंति हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई
शामली
रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,172 views
शामली थानाभवन। थानाभवन नगर व क्षेत्र मे सतं शिरोमणी रविदास जयंति हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास मन्दिर मे पूजन सत्संग किर्तन के पश्चात बैड़ बाजो, डीजे, ढोल नगाड़ो के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला नबीपुरा, रेती सराय, माजरी से अलग अलग निकाली गई, जो बाद मे एक हो कर भव्य रुप मे परिवर्तित हो गई. शोभा यात्रा का स्थान स्थान पर नागरिको ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शोभा यात्रा मे संत शिरोमणी रविदास महाराज, डा० भीमराव अम्बेडकर, शकंर पार्वती, दुर्गा माता, भारत माता गौतम बुध, आदि सुन्दर झांकियो व शहीद ए आजम भगत सिहं, राजगुरू, सुखदेव, महात्मा ज्योतिराव फूले माता सावित्री राव फूले महर्षि बालिमकी के बैनरो के साथ नई घास मंडी चौक बाजार शामली बस स्टैन्ड़ चौधरान पट्टी, छत्ता वगंला, आदि से होती हुई अपने अपने स्थानों पर समाप्त हुई .
शोभा यात्रा का शुभारम्भ पूर्व चैयरमैन सजंय कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया शोभा यात्रा मे जगमाल सेनी ऋषी पाल विकसित,अरुण शर्मा, रजनीश उपाध्याय अनिल कुमार, जय भगवानदिनेश कुमार सभासद अरविन्द कुमार बाबू राम सुन्दर लाल, अमन कुमार, समन्दर कुमार सहित बड़ी सख्या मे श्रृंध्यालु शामिल रहे नगर पचांयत ने विशेष सफाई करा शोभायात्रा के मार्ग पर कली चूना डलवाया. सुरक्षा की द्वष्टि से पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था बनाऐ रखी।