Sambhal News : ड्रोन से रखी गई सुरक्षा पर पैनी नजर
ड्रोन से रखी गई सुरक्षा पर पैनी नजर

डीएम, एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
News24yard
खलील मलिक, संभल। महाषिव रात्रि के पावन पर्व पर पुलिस और प्रषासन अलर्ट मोड़ में दिखाई दिए। सुरक्षा की दृश्टि से मंदिर की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई गई। वहीं डीएम व एसपी ने मंदिरों की सुरक्षा का जायजा लिया।

जिलाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने सुबह थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत गांव सादातबाड़ी के प्राचीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंचे। जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया। ड्रोन कैमरे में जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। अधिकारियों ने अधिनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सम्भल, उपजिलाधिकारी चन्दौसी, क्षेत्राधिकारी बहजोई आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।