बिजनौर NEWS : हल्दौर-बिजनौर मार्ग पर सड़क किनारे अजगर सर्प का जोड़ा दिखाई दिया

WhatsApp Image 2024-12-16 at 4.47.46 PM

बिजनौर 

संवाददाता : अमीन अहमद

हल्दौर-बिजनौर मार्ग पर स्थित गांव नवादा के पास एक अजीबो-गरीब दृश्य देखा गया। सड़क किनारे एक अजगर सर्प का जोड़ा नजर आया, जिसने राहगीरों और स्थानीय निवासियों को चौंका दिया।

एक अजगर बिल के अंदर बैठा हुआ था, जबकि दूसरा अजगर सड़क किनारे धूप सेंकता हुआ दिखाई दिया। इस दृश्य को देख आसपास के लोग हैरान रह गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दी।

स्थानीय निवासियों ने बताया

कि अजगर का जोड़ा सड़क के किनारे शांतिपूर्वक समय बिता रहा था। धूप में बैठे अजगर का आकार काफी बड़ा था, जिससे लोगों ने अनुमान लगाया कि वह काफी समय से यहां स्थित था। अजगर का जोड़ा प्रजाति के लिहाज से एक-दूसरे के साथ प्राकृतिक रूप से आराम कर रहा था। इस घटना से साफ जाहिर हो रहा था कि यह स्थान अजगरों के लिए उपयुक्त पर्यावरण प्रदान करता है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

दोनों अजगरों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऐसे समय में अजगरों को परेशान न करें और यदि ऐसी कोई घटना घटे, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

WhatsApp Group Join Now