Muzaffar Nagar News : घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बग्गी को मारी टक्कर

घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बग्गी को मारी टक्कर

घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बग्गी को मारी टक्कर
घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बग्गी को मारी टक्कर

बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर ई-रिक्शाओं को कुचला

घटना के विरोध में लोगों ने हाइवे जाम कर जताया विरोध

News24yard 
मुजफ्फरनगर। एनएच-58 स्थित मंसूरपुर पर हुए हादसे में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने भैसा बग्गी से टक्कर मार दी। लोगों की माने तो हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे के दौरान ट्रक ने भैसा बग्गी को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने कई ई-रिक्षाओं को टक्कर मारी। घटना से गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर विरोध प्रकट किया। (घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बग्गी को मारी टक्कर)

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोगों विरोध प्रदर्षन करते रहे। लोगों का आरोप था कि किसानों को गन्ना बेचने के लिए हाइवे पर जाना पड़ता है। यदि शुगर मिल की ओर से मंसूरपुर नावला में गन्ना तोल केंद्र बना दिया जाए तो किसान हादसे के शिकार नहीं होंगे। हादसे में किसान पकंज व मोनिश निवासी नावला और रिक्शा चालक जाहुल पुत्र असगर निवासी पुरबालियान को चोट पहुंची। करीब एक घंटे से अधिक रहे जाम के बाद प्रषासनिक अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आष्वासन देकर जाम खुलवा दिया। उधर जाम के कारण लोगों को आवाजाही में परेषानी का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now