मथुरा
व्यूरो चीफ : चौधरी हरवीर सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मगोर्रा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। 26 दिसंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के मार्गदर्शन में, थाना मगोर्रा पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सौंख रोड पर स्थित महाराजा पब्लिक स्कूल के पास की गई, जहाँ अभियुक्त नरेश पुत्र हरी, निवासी अड्डा, सौंख को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2024 को सोनू पुत्र खजान सिंह ने थाना मगोर्रा में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर गेहूँ चुरा लिया था। इसके बाद थाना हाजा पर इस मामले में मु0अ0सं0 377/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस शिकायत का त्वरित संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू की।
स्थानीय पुलिस ने आरोपित की तलाश में जुटते हुए सुरागरसी-पतारसी की कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के आरोपी नरेश की गतिविधि सौंख रोड पर संदिग्ध है, जिसके आधार पर एक टीम का गठन किया गया। 26 दिसंबर को समय लगभग 02:35 बजे पुलिस टीम ने अभियुक्त नरेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की जामा तलाशी ली, जिसमें एक अवैध चाकू और चोरी किए गए गेहूँ का 25 किलो का बोरा बरामद किया।