Bulandshahr News : पैदल मार्च निकालकर की त्योरहारों पर शांति बनाए रखने की अपील
पैदल मार्च निकालकर की त्योरहारों पर शांति बनाए रखने की अपील
माहौल बिगाड़ने पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
News24yard
अमित कुमार बुलंदशहर। पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकाला है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाए हुए है।
अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रधिकारी सिकन्द्राबाद पूर्णिमा सिंह, एसीपी/कोतवाल राजकुमार मीणा द्वारा एसएसबी अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स के साथ सिकंद्राबाद कोतवाली से पैदल मार्च शुरू किया। पैदल मार्च नगर हाईवे, गुलावठी रोड, पुराना जीटी रोड, कबाड़ी बाजार, हनुमान चौक, शीशे वाली मस्जिद, मोहल्ला छासियावाड़ा, खुर्जा गेट चौकी होते हुए कोतवाली में समापन हुआ। संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोगों से त्योहारों को आपसी प्रेम से मनाने की अपील की। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बिना किसी के बहकाए में आकर मतदान करने की बात कही।
यह रहे मौजूद
पैदल मार्च के दौरान सीओ पूर्णिमा सिंह, एसीपी/कोतवाल राजकुमार मीणा, अपराध पारिवारिक धर्मेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सरजत सिंह और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।