Baghpat News : भक्ति से संभव है मोक्ष प्राप्ति
भक्ति से संभव है मोक्ष प्राप्ति
News24yard
प्रवीण वशिष्ठ, बागपत। नगर के बड़ा गांव मार्ग पर पार्श्वनाथ धनेंद्र पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर में सरस्वती माता के दीक्षा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सरस्वती माता ने कहा कि भक्ति के मार्ग पर चलकर ही मुक्ति की प्राप्ति हो सकती है।
समारोह का सुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। संगीतकार हिमांशु जैन और अक्षय जैन ने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति से भाव विभोर कर दिया। सतीश जैन, मनोज जैन, अंजलि जैन, रेणु जैन ने पद्मावती माता को इक्यावन चोले चढ़ाए।सतीश जैन व अंजलि जैन, मनोज जैन व रेनू जैन गोद भराई कराई। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा मुख्य अतिथि रही। सरस्वती माता ने कहा कि भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। भक्ति से ही भगवान मिलते है और भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। मोक्ष की प्राप्ति के लिए मनुष्य को भक्ति के मार्ग पर चलना होगा। इस अवसर पर मंजू जैन, विपिन जैन, हिमांशुजैन, पराग जैन, अंकुश, विदित, दीप, रीना, संगीता, मनोज, शोभा राम,विपिन, लाजपत, हिमांशु मनोज जैन, नरेश जैन, प्रवीण जैन मौजूद रहे।