Baghpat News : चांदीनगर थाने में हुई लावारिस वाहनो की नीलामी
चांदीनगर थाने में हुई लावारिस वाहनो की नीलामी
पुलिस को दो लाख बीस हजार राजस्व हुआ प्राप्त
News24yard
बागपत। थाना चांदीनगर में लावारिस वाहनो की नीलामी की गई। नीलामी में 15 लावारिस वाहन नीलाम किए गए। इस नीलामी से पुलिस विभाग को 2.20 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह ने बताया कि थाना चांदीनगर में काफी लावारिस वाहन खड़े थे। जिससे अन्य वाहनों को खड़ा करने में परेषानी हो रही थी। आलाधिकारियों ने लावारिस वाहनों को नीलाम करने की अनुमति प्रदान की। जिसके बाद कोर्ट की अनुमति लेकर थाना चांदी नगर में खड़े 15 वाहनों की नीलामी की गई। इन वाहनों में पांच मोटर साइकिल, एक स्कूटी, एक ट्रेक्टर, एक मोडिफाइड रेडा, सात चार पहिया वाहन षामिल थे। इनकी नीलामी से दो लाख बीस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार रूबी यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चांदीनगर थाने में हुई लावारिस वाहनो की नीलामी