बिजनौर: एंटी करप्शन टीम ने DIOS कार्यालय पर मारा छापा..?

बिजनौर
विज्ञापन
अमीन अहमद
Post Views: 36,335 views
बिजनौर : एंटी करप्शन टीम ने DIOS कार्यालय पर छापा मारा और बाबू देवेंद्र चौहान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बाबू ने चपरासी राधेश्याम से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। टीम ने बाबू को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली भेज दिया। इस कार्रवाई से कार्यालय में भ्रष्टाचार पर कड़ा संदेश गया है।