Hapur News : नेशनल हाईवे-9 पर केंटर से टकराई बाइक
नेशनल हाईवे-9 पर केंटर से टकराई बाइक
हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
News24yard
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 पर बाइक केंटर से टकरा गई। हादसे में दिल्ली से जा रहे उत्तराखंड निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। घने कोहरे के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार देर रात उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी दो दोस्त अतुल रावत (26) व राहुल (25) बाइक से घर जा रहे थे। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 स्थित अठसैनी गांव के निकट उनकी बाइक केंटर से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि दोनों दोस्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के पास से मोबाइल फोन मिले हैं। उनसे नंबर निकाल कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।