बड़ागांव टोल पर भाकियू अंबावता का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बागपत

रिपोर्ट मोहित शर्मा

Post Views: 36,024 views

चांदीनगर: भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बड़ागांव टोल पर धरना प्रदर्शन कर खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बड़ा गांव कट को स्थायी रूप से खोलने समेत कई मांगें रखीं।

धरने में शामिल किसानों ने कहा कि एनएच द्वारा बड़ा गांव कट बनाया गया है, लेकिन इसे अब तक स्थायी रूप से नहीं खोला गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।

बड़ागांव टोल पर भाकियू अंबावता का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बड़ागांव टोल पर भाकियू अंबावता का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू अंबावता की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  • बड़ागांव कट का स्थायी संचालन: बड़ागांव कट को स्थायी रूप से खोला जाए, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में सहूलियत हो।
  • टोल वसूली पर रोक: खेकड़ा टोल से बड़ागांव टोल के बीच मात्र 5 किमी की दूरी है, ऐसे में इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का टोल न वसूला जाए।
  • टोल मुक्ति: टोल के 15 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को आधार कार्ड के आधार पर टोल से मुक्त किया जाए।
  • आवारा पशुओं का समाधान: आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचाई जा सकें।

भाकियू अंबावता ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करता है तो संगठन बड़े आंदोलन को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान, प्रदीप त्यागी, मोहित त्यागी, राजेश, कुलदीप, मुकद्दम, इरशाद, ताहिर आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x